Media Gallery

बीएलएम एकेडमी के छात्रों को दी विदाई
Newspaper: Hindustan
Published On: 31-दिस-2025
Updated On: 31-दिस-2025
Description: बीएलएम एकेडमी में मंगलवार को कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और वरिष्ठ साथियों को हस्तनिर्मित पुष्प भेंट किए। इस दौरान मिस्टर एंड मिस बीएलएम प्रतियोगिता आकर्षण, का केंद्र रही। प्रधानाचार्य डॉ. गायत्री कंवर और एचआर एडमिन डॉ. अमर सिंह कंवर ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य संगीता माथुर, पूनम कवात्रा आदि रहीं।