Media Gallery

बीएलएमः पिको सैटेलाइट का प्रक्षेपण
Newspaper: Hindustan
Published On: 29-दिस-2025
Updated On: 30-दिस-2025
Description: बीएलएम अकेडमी परिसर में हीलियम बैलून के माध्यम से एस्ट्रो-पिको सैट का सफल प्रक्षेपण किया गया। स्कूल प्रबंधन का दावा है की राज्य में अपनी तरह का पहला उपग्रह प्रक्षेपण है, जो एस्ट्रो-पिको सैट का पहला परीक्षण मिशन भी था। मुख्य अतिथि एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र की मौजूदगी में विद्यार्थियों और दर्शकों को प्रत्यक्ष रूप से उपग्रह प्रक्षेपण की प्रक्रिया, पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल की संरचना, अंतरिक्ष प्रयोगों की कार्यप्रणाली को बताया गया। जीडी गोयनका, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी और शिक्षक भी मौजूद रहे। यह मिशन एस्ट्रो वर्स की टीम की ओर से संपन्न किया गया, जिसमें सह-संस्थापक शुभम कुमार, अजय और राहुल की प्रमुख भूमिका रही। युवा विशेषज्ञ आकर्ष की प्रतिभा और नवाचार ने सभी को प्रभावित किया। विद्यालय प्रबंधक साकेत अग्रवाल ने टीम को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।