Media Gallery

अंतरिक्ष की ओर एक कदमः बीएलएम अकैडमी में एस्ट्रो-पिको सैट का ऐतिहासिक प्रक्षेपण
Newspaper: Uttranchal Deep
Published On: 29-दिस-2025
Updated On: 30-दिस-2025
Description: बी.एल.एम. अकैडमी विज्ञान के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि की साक्षी बनी। उत्तराखंड में पहली बार एस्ट्रो-पिको सैट का हीलियम बैलून के माध्यम से उपग्रह प्रक्षेपण बी.एल.एम. एकेडमी परिसर में सफलतापूर्वक किया गया, जो राज्य में अपनी तरह का पहला उपग्रह प्रक्षेपण रहा। यह मिशन एस्ट्रो-पिको सेंट का पहला परीक्षण प्रक्षेपण भी था, जिसने इस आयोजन को और अधिक विशेष एवं गौरवपूर्ण बना दिया। इस ऐतिहासिक अवसर पर एसपी सिटी, डॉ. जगदीश चंद्र ने ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और स्कूल प्रबंधन व विद्यार्थियों को इस ऐतिहासिक पल की शुभकामनायें दो इस प्रक्षेपण के माध्यम से विद्यार्थियों एवं उपस्थित दर्शकों को प्रत्यक्ष रूप से यह समझने का अवसर मिला कि उपग्रह किस प्रकार प्रक्षेपित किए जाते हैं तथा पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल में वैज्ञानिक प्रयोग कैसे संपत्र होते हैं। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने उपग्रह प्रक्षेपण की वास्तविक प्रक्रिया, पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल की संरचना तथा वास्तविक जीवन में विज्ञान एवं अंतरिक्ष प्रयोगों की कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। बी. एल. एम. एकेडमी सहित जोडी गोइंका, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल आदि विद्यालयों से आए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनकर विज्ञान को केवल पुस्तकों या वीडियो तक सीमित न रखते हुए सजीव रूप में अनुभव किया विद्यालय प्रबंधन द्वारा एस्ट्रो पाठशाला को विद्यालय परिसर में इस प्रक्षेपण की अनुमति देना विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करेगा तथा उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस ऐतिहासिक क्षण का अनुभव किया और विज्ञान व अंतरिक्ष की अद्भुत दुनिया से रूबरू हुए। इस ऐतिहासिक मिशन में एस्ट्रो वर्स के सह-संस्थापक श्री शुभम कुमार, श्री अजय एवं श्री राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं, संस्था के सीटीओ श्री रैपिंग थापा ने तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया। विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे 19 वर्षीय युवा तकनीकी विशेषज्ञ आकर्ष, जिनकी प्रतिभा, नवाचार और तकनीकी दक्षता ने कम आयु में ही एस्ट्रो वर्स को अपनी ओर आकर्षित किया। उनकी लगन और कौशल इस बात का प्रमाण हैं कि आज का युवा वैज्ञानिक सोच और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छूने में सक्षम है। बीएलएम प्रबंधक साकेत अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहाँ कि विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास के लिये आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।