Media Gallery

बीएलएम एकेडमी ने बीरशिबा स्कूल को 3-0 से शिकस्त देकर विजेता का खिताब जीता
Newspaper: Uttranchal Deep
Published On: 22-दिस-2025
Updated On: 24-दिस-2025
Description: बीएलएम एकेडमी में प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल मैच में बीएलएम एकेडमी ने बीरशिबा स्कूल को 3-0 से शिकस्त देकर विजेता का खिताब जीता। समापन समारोह में प्रबन्धक साकेत अग्रवाल, निदेशक सौम्या अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. गायत्री कंबर ने विजेता और उप विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस क्रम में बीएलएम एकेडमी के रिपुजंय मठपाल को सर्वाधिक गोल करने पर गोल्डन बूट, मृदुल जोशी को बेस्ट गोलकीपर के लिए गोल्डन ग्लब्ज और दिव्यांशु कांडपाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए गोल्डन बॉल अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिवालिक स्कूल के सक्षम रावत को ईमजिंग प्लेयर दिया गया। इंस्प्रेशसन स्कूल को फेयर प्ले अवार्ड दिया गया। निर्णायक मंडल में गोपाल सिंह नेगी, सागर रावत, आनंद देव, अमित वैद, राहुल सरकार, प्रिंस बिष्ट, दिव्यांशु दर्मवाल और कमल खाती को सम्मानित किया गया। आयोजन समिति से खेल प्रभारी हर्ष गोयल, निश्चल जोशी, हेमंत जोशी, संजय सजवान, वंदना नेगी, रंजना बोरा, त्रिभुवन नित्वाल, रोहित प्रसाद, अंकित चंदोला और भास्कर भट्ट ने सहयोग किया।